नरसिंहपुर। कमलनाथ सरकार की कर्ज माफी योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ आज नरसिंहपुर के गाडरवारा के पुराने पीजी कॉलेज ग्राउंड में हुआ. कृषि मंत्री सचिन सुभाष यादव और वित्त मंत्री तरुण भनोत की अध्यक्षता में कर्जमाफी का कार्यक्रम आयोजित हुआ. दूसरे चरण में 4 हजार 581 किसानों के खाते में 33.75 करोड़ रूपये मंजूर हुए और एक लाख तक के कर्ज माफ किए जा रहे हैं. जिनके प्रमाण पत्र कृषि मंत्री सचिन यादव ने किसानों को सौंपे.
सचिन यादव ने कहा कि दूसरे चरण की कर्जमाफी के साथ-साथ 10 लाख उन किसानों का भी प्रदेश में कर्जमाफ कर रहे हैं. जिनका दो लाख से ज्यादा का कर्ज बकाया है और पहले चरण में जो किसान छूट गए हैं उनकी भी कर्ज माफी सुनिश्चित की जाएगी.