मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संक्रमितों का इलाज कर रहे 3 डॉक्टर्स और 15 नर्स भी पॉजिटिव - coronavirus vaccine

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है. ऐसे में जिला अस्पताल में 3 चिकित्सकों समेत 15 नर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

नरसिंहपुर में कोरोना के मामले
नरसिंहपुर में कोरोना के मामले

By

Published : Apr 12, 2021, 7:44 AM IST

नरसिंहपुर।जिले में कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप की चपेट में अब स्वास्थ्य सेवा में जुटे लोग भी आने लगे हैं. संक्रमित मरीजों के इलाज में जुटे ये सरकारी चिकित्सक तमाम सुरक्षा संसाधनों को अपनाने के बाद भी संक्रमित हो रहे हैं. ताजा मामला जिला अस्पताल का है, जहां 3 चिकित्सकों समेत 15 नर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

कोरोना के चपेट में स्वास्थ्यकर्मी

दरअसल, जिला अस्पताल के सभी वार्ड मरीजों से भरे पड़े हैं, कुछ वार्डों की हालत ये है कि यहां बिस्तर तक कम पड़ गए हैं. कोरोना मरीजों के अलावा अन्य बीमारियों के मरीजों की देखरेख के चलते चिकित्सकों को खुद ही इलाज की दरकरार हो गई है. जिला अस्पताल में जो 3 चिकित्सक कोरोना संक्रमित हुए हैं उनमें एक मेडिकल ऑफिसर और दो नियमित ओपीडी को संचालित करने वाले हैं.


कोरोना संक्रमित को लेकर घूम रहे एंबुलेंस चालक के खिलाफ केस दर्ज

सभी संक्रमितों का इलाज जारी

इसके अलावा 15 स्टाफ नर्स में से अधिकांश कोविड के मरीजों की देखरेख में लगी रहीं हैं. फिलहाल, सभी पॉजिटिव को होम आइसोलेशन और अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहा उनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details