मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मुरैना के नगरा थाना इलाके में देर रात फलदान कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई. परिजनों ने गांव के सरपंच पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

Youth dies after being shot in Harsh firing
गोली लगने से युवक की मौत

By

Published : Feb 19, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 6:57 PM IST

मुरैना। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी हर्ष फायर की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर मुरैना जिले के नगरा थाना इलाके में देर रात फलदान कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने गांव के सरपंच पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

गोली लगने से युवक की मौत

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. दरअसल नगरा थाना इलाके के सिकहरा गांव में नरेश कुशवाहा के बेटे का फलदान कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम में गांव के अलावा आसपास के इलाके से भी लोग और नाते रिश्तेदार मौजूद थे. इसी दौरान गांव के सरपंच ने हर्ष फायर कर दी. गोली लने से बृजपाल उर्फ भूरे सिंह कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई.

थाना प्रभारी नरेश निरंजन का कहना है कि, मामले में जांच चल रही है. उनका कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि, युवक की मौत हर्ष फायर से हुई है या फिर जानबूझकर गोली मारी गई है.

Last Updated : Feb 19, 2020, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details