मुरैना।शहर के इस्लामपुरा में रहने वाला 20 वर्षीय युवक आरिज पुत्र मेजर खां बुधवार की रात मालगोदाम परिसर में स्थित पानी की टंकी पर (climbed on water tank) चढ़ गया. पता चलते ही वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद स्टेशन रोड थाना पुलिस ने उसे मान-मनौव्वल कर नीचे उतारा और सिटी कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया है.
बहन की मौत पर सुनवाई न होने से दुखी था युवकः पानी की टंकी पर चढ़ा युवक आजिर खां बीएएसी पास है और नौकरी भी करता है. दो अक्टूबर को उसकी 18 साल की बहन आफरीन को गणेशपुरा में रहने वाले उसके ही सजातीय लोग साथ ले गए, बाद में युवती मृत अवस्था में मिली. युवक सहित परिजन का आरोप है कि उसकी बहन की जहर देकर हत्या की गई है. यह मामला सिटी कोतवाली थाने में है. ठीक से जांच पड़ताल और justice न मिलने से युवक बहुत परेशान हो गया था.
इंसाफ नहीं मिलने पर युवक पानी की टंकी पर चढ़ा श्योपुर में बिजली के खंबे पर चढ़े कांग्रेस विधायक बबूला जंडेल, वीडियो वायरल
एफबी पर वीडियो पोस्ट कर बोला-अब जीने की तमन्ना नहींः हेलो एवरीवन, में आजिर खां, मुझे न्याय नहीं मिल पाया. इस वजह से मैं अपनी video viral कर रहा हूं. मेरे ऊपर राजीनामा के लिए बहुत दबाव है, लेकिन मैने राजीनामा नहीं किया. मेरी मौत के लिए भूरी खां का पूरा परिवार मय शाहरूख के, बबीतो खां का पूरा परिवार मय सोनी के जिम्मेदार होगा. कृपया आपसे मेरी रिक्वेस्ट है कि आप इसे (मेरा वीडियो) अधिक से अधिक शेयर करके मुझे justice दिलवाने का कष्ट करें.
भाजपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष पर भी लगाए आरोपःमैं अपनी जिंदगी तबाह करने जा रहा हूं, मैं अपनी बहन के पास जा रहा हूं, उसके बिना नहीं रह पा रहा. मेरी आपसे रिक्वेस्ट है कि मैं अपनी जिंदगी दाव पर लगा रहा हूं, मेरी आपसे आखिरी इल्तिजा है कि आप मुझे न्याय दिलवाएं, मैं और कुछ नहीं चाहता. मुझे अब बिल्कुल जीना नहीं है. पापा तुम भी दमदारी से केस लड़ना, यह राजीनामा के लिए कितना भी दबाव बनाएं, लेकिन राजीनामा मत करना, मैं भी अपनी बहन के पास जा रहा हूं, जालिमों ने उसको मार दिया. पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई, (FIR) नहीं हुई. इसलिए मैं अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहा हूं. टंकी पर चढ़े आरिज पुत्र मेजर खां उर्फ गुड्डू ने फेसबुक लाइव में बताया. आरिज ने भाजपा के अल्प संख्यक के जिला अध्यक्ष परवेज खान पर भी आरोप लगाए है कि एक दिन पहले परवेज खान ने जेल में बंद करवाने की धमकी दी थी. पीड़ित युवक आरिज ने भाजपा पार्टी के रिक्वेस्ट की है कि परवेज खान को पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए.