मुरैना।कोरोना की रोकथाम के लिए देशभर में लगाया गया लॉकडाउन दिहाड़ी मजदूरों के लिए परेशानियां खड़ी कर रहा है. देशभर के कई इलाकों में काम करने गए मजदूर काम से निकाले जा रहे हैं. इसी कारण वो किसी तरह अपने घर पहुंच रहे हैं. ऐसे ही कुछ मजदूर मुरैना पहुंचे, जहां मुरैना जिला प्रशासन ने इनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और वाहन की व्यवस्था कर इन्हें इनके घर तक पहुंचाया. सभी मजदूर दिल्ली में काम करते थे, लॉकडाउन के कारण काम न होने से इन्हें मजदूरी से निकाल दिया गया था.
लॉकडाउनः दिल्ली से भगाए गए मजदूर पहुंचे मुरैना, प्रशासन बसों से पहुंचा रही घर - कोरोना के रोकथाम के लिए देशभर में लगाया गया लॉकडाउन
कुछ मजदूर दिल्ली से पैदल चलकर मुरैना पहुंचे, जहां मुरैना जिला प्रशासन ने इनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और वाहन की व्यवस्था कर इन्हें इनके घर तक पहुंचाया. सभी मजदूर दिल्ली में काम करते थे, लॉकडाउन के कारण काम न होने से इन्हें मजदूरी से निकाल दिया गया था.
सभी मजदूर दिल्ली के लाजपत नगर से 3 दिन का पैदल सफर कर यहां तक पहुंचा. मजदूरों के एक परिवार ने बताया की वह 3 दिन से पैदल चले आ रहे हैं, उनके पास खाने पीनी का समान नहीं है. ठेकेदार बिना पैसा दिए ही मजदूरी से निकाल दिया है और मोबाइल बंद कर लिया है, जिस कारण वह पैदल ही अपने घर जाने को मजबूर हैं.
बता दें इस समय नेशनल हाइवे पर हजारों की संख्या में मजदूर पैदल चलकर अपने घर जा रहे है, जिनमें सबसे ज्यादा लोग ऐसे है जो बुजुर्ग है या फिर बच्चे हैं. वहीं कोरोना के कहर को देखते हुए बॉर्डर पर स्थित अलबेली चौकी में ऐसे लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें 14 दिनो के लिए आइशोलेट रहने की सलाह देकर घर भेजा जा रहा है. यहां मजदूरों के खाने पीने का भी इंतजाम प्रशसन कर रहा है साथ ही उन्हे सुरक्षित घर भी भेज रहा है.