मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो बच्चों के सहित ट्रेन से कटने वाली महिला की हुई पहचान, पारिवारिक कलह से थी परेशान

बीते शनिवार को मुरैना रेलवे ट्रैक पर दो बच्चों के साथ आत्महत्या करने वाली महिला की पहचान हो गई है. मृतक महिला का नाम सुनीता कुशवाहा है, वह जनवेद पुरा ग्राम सिलयथा की निवासी थी. परिजनों ने बताया कि सुनीता ने गृह क्लेश से तंग आकर यह कदम उठाया.

ट्रेन से कटने वाली महिला की हुई पहचान,

By

Published : Aug 4, 2019, 8:33 PM IST

मुरैना। बीते शनिवार को मुरैना रेलवे ट्रैक पर दो बच्चों के साथ आत्महत्या करने वाली महिला की पहचान हो गई है. मृतक महिला का नाम सुनीता कुशवाहा है, वह जनवेद पुरा ग्राम सिलयथा की निवासी थी. परिजनों ने बताया कि सुनीता ने गृह क्लेश से तंग आकर यह कदम उठाया. बता दें सुनीता और उसके 4 साल के बच्चे गुलशन की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं अन्य बच्चा प्रमोद का एक पैर कट गया, जिसका ग्वालियर में इलाज जारी है.

ट्रेन से कटने वाली महिला की हुई पहचान,

जानकारी के अनुसार सुनीता का पति सीताराम बेंगलुरु में मार्बल लगाने का काम करता है और वह लंबे समय से बेंगलुरु में ही है. बीते रोज सुनीता का उसकी ननद के साथ कुछ विवाद हुआ था और जिसके बाद सुनीता अपने दोनों बच्चों के साथ दोपहर 2 बजे घर से निकली और मुरैना रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से छिंदवाड़ा जाने वाली ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.

सुनीता के पिता का आरोप है कि ससुराल वाले आए दिन उसे परेशान करते थे और इस बात के ताने देते थे कि तुम्हारे बाप ने शादी में कुछ नहीं दिया. जब भी झगड़े होते थे तब उसे इस बात के ताने दिए जाते थे. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details