मुरैना।जानकारी के अनुसार मुरैना शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय बेटा रामहेत उर्फ लल्लू विगत 23 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. उसके पिता ने तीन दिन बाद 26 जनवरी को रामहेत की पत्नी से पूछा तो उसने बताया कि 3 दिन पहले किसी काम की कहकर बाहर गए थे. इसके बाद वापिस नहीं लौटे है. इसके बाद तुलाराम ने अपने स्तर से बेटे की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. थक हार कर तुलाराम ने स्टेशन रोड थाने में बेटे के गायब होने की सूचना दर्ज कराई.
आरोपी ने कबूला जुर्म: पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी. स्टेशन रोड थाना पुलिस हर एंगल से पड़ताल कर रही थी, लेकिन कोई ठोस क्लू पुलिस के हाथ नहीं लगा. इसके बाद पुलिस को पूछताछ में पता चला कि रामहेत की पत्नी के पड़ोसी युवक के साथ संबंध है. पुलिस ने रामहेत की पत्नी का मोबाइल फोन टटोला तो पूरा राज सामने आ गया. इसके बाद पुलिस ने रामहेत की पत्नी और उसके प्रेमी को उठाकर लॉकअप में सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.