मुरैना। जिले की पांच विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है, जिसमें अंबाह विधानसभा के 2 लाख 22 हजार और दिमनी विधानसभा के 2 लाख 14 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे में इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में एक हजार 726 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 674 सवेंदनशील मतदान केंद्र हैं. इन केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जहां लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
कोविड-19 गाइडलान का हो रहा पालन
कोविड-19 को देखते हुए मतदान केंद्र पर लोगों के लिए सैनेटाइज, ग्लव्स और मास्क की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. वहीं मतदान केंद्र पर पोलिंग बूथ के अंदर प्रत्येक कर्मचारी को PPT किट दी गई है, जिसे पहनकर मतदान कराया जा रहा है. पिछले दो घंटे के अंदर अंबाह विधानसभा और दिमनी विधानसभा में 10 प्रतिशत के करीब वोटिंग हो चुकी है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है.
- अंबाह विधानसभा
अंबाह विधानसभा सीट बीजेपी और कांग्रेस को निर्दलीय प्रत्याशी कांटे की टक्कर देते नजर आ रहे हैं. बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए कमलेश जावट को इस सीट पर उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने सत्यप्रकाश सखवार पर दांव लगाया है. दोनों ही प्रत्याशियों को बीच इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रहा है, ऐसे में बीजेपी के बागी अभिनव छारी ने निर्दलीय मैदान में कूदकर इस मुकाबले को और भी कड़ा कर दिया है.