मुरैना। चंबल नहर के किनारे बसे गांवों में पिछले कुछ महीनों से चोरों का आतंक छाया हुआ है. कई बड़ी चोरी और लूट की घटनाओं को बदमाशों ने हाल ही में अंजाम दिया है. इन घटनाओं के बाद किसी भी अपराधी तक पुलिस पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है. इसी बात को लेकर पूर्व विधायक सूबेदार सिंह खाडोली ने आज सैकड़ों ग्रामीणों के साथ चिन्नौनी थाने का घेराव किया. सूबेदार सिंह के मुताबिक ये पुलिस, राजनेता और बदमाशों की गठजोड़ का नतीजा है कि लगातार क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में नाकाम है.
चोरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने पुलिस थाने का किया घेराव
मुरैना में चंबल नहर के किनारे बसे गांवों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से परेशान होकर ग्रामीणों ने चिन्नौनी पुलिस थाना का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर अपराधियों से मिले होने का आरोप भी लगाया है .
पूर्व विधायक ने पुलिस से अपराधियों को पकड़ने की मांग की. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर शस्त्र लाइसेंस की भी बात की. पूर्व विधायक के मुताबिक पुलिस के आला अधिकारियों से इन मांगों को लेकर चर्चा हुई है. हालांकि इस प्रदर्शन के दौरान लोग कोरोना संक्रमण के खतरे को नजरअंदाज करते नजर आए. प्रदर्शन के दौरान न सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नजर नहीं आई.
प्रदर्शनकारियों ने भी कहा के अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो आगे और भी थानों का घेराव शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा. हालांकि प्रदर्शनकारियों एसडीओपी ने मौके पर जाकर समझाया और उनको आश्वासन भी दिया कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लेगी.