मुरैना।अंबाह विधानसभा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय चापक मतदान केंद्र पर तीन नवंबर को कथित तौर पर फर्जी मतदान करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी के पास एक युवक मोबाइल लेकर पहुंचता है. जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने मोबाइल पर किसी प्रभावशाली व्यक्ति से बात की और फिर किसी बात को मानने को राजी हो गया. फर्जी मतदान को लेकर ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह वीडियो अंबाह विधानसभा के पोरसा ब्लॉक में आने वाले चापक पोलिंग बूथ क्रमांक 264 का है. इस वीडियो में एक युवक फोन लेकर दौड़ता हुआ मतदान केंद्र पहुंचता है, और बूथ के अंदर बैठे पीठासीन अधिकारी से किसी नरेंद्र भाई साहब की बात करवाता है. जहां पीठासीन अधिकारी कहते है कि हां मैं उन्हें जानता हूं, और फिर युवक से फोन लेकर बात करते हैं. जिसमें पीठासीन अधिकारी ये कहते हुए नजर आए कि भाई साहब आप हमारे यहां आते रहे हो, कोई बात नहीं है. बस आपने कह दिया. फोन रखने के बाद युवक बोलता है कि चलो शर्मा जी अब करा दो, तो पीठासीन अधिकारी बोलता है कि तुम लोग दो-दो आते रहो ज्यादा भीड़ न करो. इस बातचीत का वीडियो फर्जी वोटिंग के नाम पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से फर्जी वोटिंग का वीडियो वायरल, प्रशासन ने साधी चुप्पी