मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सीएम कमलनाथ के बयान को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश में 28 लोकसभा सांसद और 8 राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन किसी ने भी प्रदेश की बाढ़ से बिगड़े हालातों पर केंद्र सरकार से चर्चा नहीं की.
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सीएम कमलनाथ के आरोपों पर दिया ये जवाब - crops damaged by heavy rains
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सीएम कमलनाथ के आरोपों को निराधान बताया है. साथ ही भारी बारिश से बर्बाद हुई फसलों के सवाल पर हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज तक प्रदेश सरकार ने किसी भी सांसद के साथ बैठकर प्रदेश की समस्या और प्रदेश के विकास के लिए ना कभी चर्चा करने की कोशिश की. तोमर ने अपने संसदीय क्षेत्र अंबा पोरसा में बाढ़ प्रभावित गांव की जानकारी लेते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा की, साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
नरेंद्र सिंह तोमर ने बाढ़ प्रभावित गांव की स्थिति जानने के बाद कहा कि जिन क्षेत्रों में चंबल का पानी भरा है, उससे शत प्रतिशत मकानों में भारी क्षति होने की संभावना है. इसलिए सरकार को अभी से उचित मुआवजा देना चाहिए. इस समय फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर निकालना प्राथमिकता है, लेकिन आने वाला समय उनके लिए और भी संकट का है. जिससे सरकार को इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए उनकी मदद करनी चाहिए.