मुरैना।वूमेंस गर्ल्स अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करुआ स्टेडियम में किया जा रहा है. मुरैना को पहली बार 5 मैचों की मेजबानी करने का मौका मिला है. टूर्नामेंट का पहला मैच झारखंड और सिक्किम के बीच खेला गया. मंगलवार सुबह ठीक 10 बजे दोनों टीमें ग्राउंड पर पहुंचीं. झारखंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. यह मैच 35-35 ओवर का था. झारखंड की टीम की ओर से कप्तान प्रियंका लूथरा ने 103* रन की शानदार पारी के अलावा वर्षा कुमारी ने 73 रन, कुमारी पलक ने 65 रन और बबली कुमारी ने 51 रन की पारी खेली.
सिक्किम की टीम 67 पर आउट :सिक्किम की तरफ से किसी भी बॉलर ने कोई भी विकेट नहीं लिया. झारखंड के दोनों विकेट रन आउट हुए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की पूरी टीम 67 रन पर आउट हो गई. झारखंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कोमल कुमारी ने 3 विकेट, सोनिया कुमारी ने 2 विकेट तथा सबिता, स्नेहा और लक्ष्मी कुमारी ने 1-1 विकेट लिया. इस मैच में बीसीसीआई की तरफ से मैच रैफरी वनिथा वालिया हैदराबाद से उपस्थित रहे. मैच अंपायर आदिल पलिया गुजरात से और कृष्णेदू पाल बंगाल से उपस्थित हुए.