मुरैना. कानून के भय के बिना ही लोग यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएंगे तो दुर्घटनाएं कम होंगी, साथ ही जान-माल की सुरक्षा भी होगी. ये कहना था एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान का, जिनके नेतृत्व में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात जागरुकता रैली निकाली गई. इस रैली के माध्यम से हर गली, सड़क, चौराहों पर विभिन्न माध्यमों से लोगों के जागरुक किया गया.
मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा सप्ताह
जानकारी के अनुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज एसपी के नेतृत्व में यातायात जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में पुलिस और यातायात के साथ एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाईड के छात्र मौजूद रहे. यह रैली पुलिस लाइन से शुरू हुई जिसका शुभारंभ एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान और ASP डॉ. अरविंद ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर किया. रैली पुलिस लाइन से होकर एमएस रोड, ओवरब्रिज चौराहा, सदर बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक बाजार, रुई की मंडी, गोपीनाथ की पुलिया, जीवाजीगंज सहित शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापिस पुलिस लाइन पहुंची.