मुरैना। प्रतिबंधित वन क्षेत्र पहाड़गढ़ से अवैध पत्थर का परिवहन करने वाले ट्रै्क्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया है. शनिवार को निरार गांव से एक ट्रैक्टर को वन परिक्षेत्र अधिकारी ने अपने दल के साथ पकड़ा है. ये ट्रैक्टर वन परिक्षेत्र पहाड़गढ़ से अवैध रूप से पत्थर का खनन कर परिवहन कर रहा था.
अवैध परिवहन करने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, की गई राजसात की कार्रवाई - मुरैना समाचार
चंबल-अंचल में अब तक सिर्फ रेत से भरे वाहन ही दिखाई दे रहे थे, लेकिन अब पत्थर का अवैध खनन और परिवहन भी शुरू हो गया है. शनिवार को प्रतिबंधित वन क्षेत्र पहाड़गढ़ से अवैध पत्थर का परिवहन करते करने वाला एक ट्रै्क्टर-ट्रॉली जब्त की गई है...
मुरैना
जब पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक से पूछताछ की गई तो उसके पास पत्थर की रॉयल्टी संबंधी दस्तावेज नहीं मिले. लिहाजा उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है. प्रतिबंधित वन क्षेत्र खनन कर पत्थरों का अवैध रूप से परिवहन करने पर वन अधिनियम के तहत राजसात करने की कार्रवाई की गई, जबकि ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : May 2, 2020, 9:06 PM IST