मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ने पुलिस वाहन को मारी जोरदार टक्कर, दोनों वाहन नहर में गिरे

रेत माफिया पुलिस-प्रशासन पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोमवार को एक बार फिर गश्त पर निकले पुलिस वाहन को अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद ट्रैक्टर और पुलिस वाहन दोनों ही नहर में जा गिरे. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

नहर में गिरे वाहन

By

Published : Feb 12, 2019, 12:14 PM IST

मुरैना। जिले में रेत माफिया पुलिस-प्रशासन पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोमवार को एक बार फिर गश्त पर निकले पुलिस वाहन को अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद ट्रैक्टर और पुलिस वाहन दोनों ही नहर में जा गिरे. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

video


दरअसल घटना देवगढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां थाना प्रभारी जयदीप भदौरिया पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर निकले थे. यहां सामने से आ रहे अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में पुलिस वाहन और ट्रैक्टर दोनों नहर में जा गिरे. ट्रैक्टर चालक खुलावली गांव का बताया जा रहा है, जो फरार हो गया. राहत की बात ये है कि इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. गौरतलब है कि जिले में रेत माफिया का पुलिस-प्रशासन पर पहली बार हमला नहीं है. कुछ दिन पूर्व ही जौरा वन मण्डल के रेंजर रैकवार और अन्य वनकर्मियों पर भी रेत माफिया ने सीधे ट्रैक्टर चढ़ाकर उन्हें कुचलने की कोशिश की थी. इसमें वनकर्मियों ने आरोपियों पर फायरिंग कर अपनी जान बचाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details