मुरैना।मध्यप्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब एक और खबर प्रदेश के मुरैना जिले से सामने आई है. यहां एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में पति, पत्नी और बेटों को कार ने कुचल दिया. इस हादसे के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद से एक बार फिर शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच में जुटी:घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में पहुंचाया. हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार पति की वहीं मौके पर ही मौत हो गई. इधर, गंभीर रूप से घायल पत्नी और बेटे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना, शहर के सिंहोनियां थाना इलाके के इकहरा गांव के पास की बताई जा रही है. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से कार को बरामद कर, मामला दर्ज कर लिया है.