मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में नहीं थम रहे भीषण सड़क हादसे, अब कार ड्राइवर की लापरवाही ने ली एक ही परिवार के तीन लोगों की जान - Madhya Pradesh Breaking News

एमपी में आए दिन सड़क हादसे की घटना सामने आती रहती है. इसी के चलते कई लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं. पूरा मामला मुरैना का है. यहां एक अनियंत्रित कार ने जोर से टक्कर मार दी. इसमें बाइक पर जा रहे परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. Horrific Accident, Three Family Member Killed, Road Accident News, Morena News, Madhya Pradesh News

MP Road Accident
मध्यप्रदेश सड़क हादसा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 6:26 PM IST

मुरैना।मध्यप्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब एक और खबर प्रदेश के मुरैना जिले से सामने आई है. यहां एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में पति, पत्नी और बेटों को कार ने कुचल दिया. इस हादसे के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद से एक बार फिर शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच में जुटी:घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में पहुंचाया. हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार पति की वहीं मौके पर ही मौत हो गई. इधर, गंभीर रूप से घायल पत्नी और बेटे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना, शहर के सिंहोनियां थाना इलाके के इकहरा गांव के पास की बताई जा रही है. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से कार को बरामद कर, मामला दर्ज कर लिया है.

सिहोनियां टीआई जयवीर सिंह भदोरियाने जानकारी देकर बताया, 'शुक्रवार की दोपहर की घटना है. यहां सुनील सखवार (पुत्र- मातादीन सखवार) भिंड हरीक्षा सांगोली के रहने वाले हैं. वह अपनी पत्नी सीमा और बेटे विशाल के साथ मोटरसाइकिल से सिहोनिया के किसी गांव में शादी के निमंत्रण पर जा रहे थे. जैसे ही वो इकहरा गांव के करीब पहुंचे, तो सामने से आ रही अर्टिगा कार क्रमांक GJ-27DH-0351 के ड्राइवर ने तेजी और लापरवाही से कार चलाते हुए जबरदस्त सामने से टक्कर मार दी.'

टीआई ने बताया, 'इस दुर्घटना में सुनील की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, घायल सीमा और उसके बच्चे विशाल को जिला अस्पताल भेजा गया. जहां देर शाम को उनकी भी मौत हो गई. सिहोनिया थाना पुलिस की तरफ से घटनास्थल से अर्टिगा कार को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध दुर्घटना हत्या (Accidental Murder Case) का मामला दर्ज किया है. सभी मृतकों के शव पीएम हाउस पहुंच गए हैं. इन सभी का शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details