मुरैना। लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने एक बार ऐसे भरोसा जताया है कि प्रदेश के सभी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि इसी माह में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी. हमने पूरी व्यवस्था कर ली है. यहां वातावरण ज्यादा राजनीति के कारण बिका है, मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की दो-तीन दिन शॉर्टेज हुई थी, लेकिन अब कोई कमी नहीं है.
ऑक्सीजन की कोई समस्या नहीं, केवल राजनीति की जा रही थी: मंत्री सकलेचा - Morena News Update
मुरैना कोरोना काल में सबसे ज्यादाल जरुरत में आने वाले ऑक्सीजन की आपूर्ति का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में दो तीन दिन ऑक्सीजन की कमी आई थी. अब कोई कमी नहीं है. नए कॉन्ट्रैक्ट साइन किए गए हैं और नए टेंडर भी निकाले गए हैं. अब ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं आएगी.
प्राथमिकता से जीवन से बड़ी कोई चीज नहीं है, जीवन बचाने के लिए ऑक्सीजन थोड़ा रिजर्व रख लेते हैं. इसलिए प्रदेश में दो तीन दिन ऑक्सीजन की कमी आई थी. अब कोई कमी नहीं है. नए कॉन्ट्रैक्ट साइन किए गए हैं और नए टेंडर भी निकाले गए हैं. अब ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं आएगी. इसलिए इंडस्ट्री वालों को थोड़ा सा नुकसान हुआ है, लेकिन धीरे-धीरे ये व्यवस्था भी सही हो जाएगी.
हाल ही में कोरोना के इलाज में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कई सालों में कमी का मामला सामने आया था, जिसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ. अब ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था हो चुकी है, जिसको लेकर नए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं. जिसके चलते मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया है कि किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी. उन्होंने यह भी कहा है कि इस मामले में पहले भी कोई समस्या नहीं थी, बस केवल राजनीति की जा रही थी.