मुरैना।प्रदेश सरकार द्वारा एससी-एसटी वर्ग के अपराधों से पीड़ित लोगों के मदद के लिए राशि बढ़ाने, नौकरी दिलवाने सहित पेंशन देने की घोषणा के बाद से प्रदेश की राजनीति गरमाने लगी है. सपाक्स पार्टी ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि गंभीर अपराध में अगर कोई पीड़ित की मदद करना चाहता है, तो वो सभी जाति वर्ग के लोगों की मदद करें, ना कि जाति पूछकर.
जाति पूछकर सहायता देने पर गरमाई राजनीति, सपाक्स करेगी कांग्रेस विधायकों का घेराव
प्रदेश में सरकार द्वारा एससी-एसटी वर्ग के पीड़ित लोगों को मदद दिलवाने की घोषणा की गई है, लेकिन इस पर सपाक्स पार्टी ने विरोध जताया है.
सपाक्स पार्टी के संभागीय अध्यक्ष दिनेश दंडोतिया ने प्रदेश सरकार की इस नई नीति पर कहा कि सरकार को इसे वापस ले लेना चाहिए, नहीं तो जल्द ही पूरे प्रदेश कांग्रेस विधायक और मंत्रियों का सपाक्स पार्टी घेराव करेगी. उन्होंने ये भी कहा कि एससी-एसटी एक्ट का सामान्य मामलों में भी दुरुपयोग किया जा रहा है. अधिक कंपनसेशन की राशि बढ़ाना, पीड़ित पक्ष को नौकरी या फिर जीवन भर पेंशन देना, भविष्य में इसका और भी दुरुपयोग होगा, जिससे समाज में झूठे अपराधों की संख्या बढ़ेगी. इसलिए सरकार को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए.