मुरैना। शहर के स्टेशन रोड पर बने एक मंदिर के पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके कारण पुजारी की हत्या की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
मंदिर के पुजारी की हत्या, जमीन विवाद में मर्डर की आशंका - जमीन विवाद मामले में पुजारी की हत्या
शहर के एक मंदिर में रहने वाले पुजारी की हत्या कर दी गई है. लोगों का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर बाबा की हत्या की गई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मंदिर के पुजारी की हत्या
शहर के सवाईमाधौ बाबा के मंदिर में रहने वाले पुजारी प्रमोद दास का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सुबह मंदिर में पूजा करने गए महेन्द्र यादव ने पुजारी का शव देखा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
लोगों का कहना है कि मंदिर की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. मंदिर से जुड़े कुछ लोग लगातार बाबा को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. लोगों को आशंका है कि इन्हीं लोगों ने बाबा की हत्या की है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
Last Updated : Oct 29, 2019, 1:53 PM IST