मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने जुआ खेलते 16 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो लाख रूपए नगद सहित 14 मोबाइल जब्त

मुरैना जिले की स्टेशन रोड थाना पुलिस ने गंजरामपुर में चल रहा जुए के फड़ पर दबिश देकर लाखों रुपए सहित 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मुरैना
मुरैना

By

Published : Jun 15, 2020, 1:03 PM IST

मुरैना।जिले के स्टेशन रोड थाना पुलिस ने गंज रामपुर इलाके में 2 लाख रुपए के जुए का फड़ पकड़ा है. पुलिस ने जुआ खेलते हुए 16 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके साथ 14 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है, हालांकि इस मामले में सबसे बड़ा सवाल ये है कि पुलिस को जिस मुखबिर ने सूचना दी उसने पुलिस को ये नहीं बताया कि इस जुए के फड़ को चलाने वाला कौन था.

जब्त की गई नगदी और मोबाइल

पुलिस अधिकारियों से खिलाने वाले आरोपी के बारे में पूछा गया तो वो इस मामले में जानकारी ना होने की बात कहकर बगल में झांकने लगे. वहीं सूत्रों की माने तो इस जुए में पकड़ी गई रकम 5 लाख रुपए के आसपास थी. वहीं कई आरोपियों को पुलिस के द्वारा छोड़ भी दिया गया है.

थाना प्रभारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली की गंजरामपुर इलाके में तीन-चार दिन से जुए का फड़ चल रहा है. सूचना पाकर पुलिस ने दबिश देकर मौके से 2 लाख रुपए, 14 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है, लेकिन पुलिस फड़ चलाने वाले का नाम नही बता पाई. हालांकि जुआ खिलाना जहां आरोपियों के लिए फायदेमंद होता है, तो वहीं जुआ पकड़ना पुलिस के लिए भी फायदे का सौदा होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details