मुरैना । चंबल में बंदूकों का लंबा इतिहास रहा है. चंबल वासियों का बंदूक प्रेम कभी किसी से छिपा नहीं है. एक पुरानी कहावत है कि, जिसकी लाठी उसकी भैंस, लेकिन चंबल में कहावत है जितनी बंदूकें उतना बड़ा नेता. दरअसल मामला मुरैना जिले का है, जहां के पूर्व मंत्री लाखन सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे, जहां काफी तादात में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान मीटिंग के नाम पर बंदूकों का प्रदर्शन किया गया.
उप-चुनावों को लेकर कांग्रेस की मीटिंग में बंदूकों का प्रदर्शन, सोशल डिस्टेंसिंग की भी उड़ाई धज्जियां - सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
पूर्व मंत्री लाखन सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने मुरैना पहुंचे, जहां काफी तादात में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और ना ही लोगों ने मास्क लगाए थे. मीटिंग के नाम पर बंदूकों का प्रदर्शन किया गया.
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
नेता कार्यकर्ताओं की भीड़ और हथियारों का प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी पेश करते नजर आए. लगभग हर दूसरे आदमी के कंधे पर बंदूक टंगी हुई थी. जैसे किसी जंग की तैयारी की जा रही हो. कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे लाखन सिंह जब कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे, इसी दौरान कई नेता टिकट की आस में यहां पहुंच गए. ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और ना ही लोगों ने मास्क लगाए थे.