मुरैना। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को तीन विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जौरा विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी सूबेदार सिंह रजौधा के लिए जनता से वोट मांगे, वहीं कांग्रेस और कमलनाथ पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र की जनता के साथ धोखा किया, जिसके चलते उन्हें यह सरकार गिरानी पड़ी. अब वह बीजेपी के साथ मिलकर क्षेत्र में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देंगे.
सिंधिया ने कहा कि 2018 के चुनाव से पहले, कमलनाथ ने कैलारस की शुगर मिल शुरू करने का वादा किया था, लेकिन चुनाव के बाद शुगर मिल शुरू करने की तरफ एक भी कदम नहीं बढ़ाया. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी पूरे क्षेत्र में औद्योगीकरण की शुरूआत करेगी. इसके साथ ग्वालियर चंबल क्षेत्र में दिग्विजय सिंह की सभाओं को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि क्षेत्र उनका है और उनके क्षेत्र में अतिथि देवो भवः की नीति है, क्षेत्र में उनका स्वागत है.