विरोध करने पर खनन माफिया के गुंडों ने मंदिर के पुजारी पर किया हमला, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम - शिवनगर क्षेत्र
अवैध खनन का विरोध करने पर रेत माफिया ने मंदिर के पुजारी की पिटाई कर दी, खनन माफिया की खुलेआम गुंडागर्दी से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया.
रेत माफिया ने ग्रामीणों को पीटा
मुरैना। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शिव नगर स्थित काली माता मंदिर के पुजारी और उनके परिजनों के साथ रेत माफिया के गुंडों ने पत्थरों और लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की, पुजारी का गुनाह सिर्फ इतना है कि उन्होंने मंदिर के सामने से रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों के तेज गति से गुजरने को लेकर नाराजगी जताई थी.