मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विरोध करने पर खनन माफिया के गुंडों ने मंदिर के पुजारी पर किया हमला, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम - शिवनगर क्षेत्र

अवैध खनन का विरोध करने पर रेत माफिया ने मंदिर के पुजारी की पिटाई कर दी, खनन माफिया की खुलेआम गुंडागर्दी से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया.

रेत माफिया ने ग्रामीणों को पीटा

By

Published : Sep 5, 2019, 9:05 PM IST

मुरैना। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शिव नगर स्थित काली माता मंदिर के पुजारी और उनके परिजनों के साथ रेत माफिया के गुंडों ने पत्थरों और लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की, पुजारी का गुनाह सिर्फ इतना है कि उन्होंने मंदिर के सामने से रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों के तेज गति से गुजरने को लेकर नाराजगी जताई थी.

रेत माफिया ने ग्रामीणों को पीटा
जब क्षेत्रवासियों ने रेत माफियाओं को रोकने की कोशिश की, तो रेत माफिया के गुंडों ने पथराव कर सभी को खदेड़ दिया. जानकारी के मुताबिक मामले की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस लगभग डेढ़ घंटे तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे नंबर तीन पर जाम लगा दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया, कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और शिवनगर क्षेत्र से अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं गुजरने देने का आश्वासन देने पर ही ग्रामीणों ने चक्काजाम हटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details