मुरैना। मुरैना जिला अस्पताल में एसडीएम आरएस बाकना ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टीबी रोग विभाग की दवाइयों के स्टोर रूम का ताला खोलने लेकिन जिम्मेदार डाक्टर से लेकर सिविल सर्जन चाबी नहीं मिलने की बात करते रहे. करीब एक घंटे बाद एसडीएम ने स्टोर रूम का ताला तुड़वाया तो उसमेंएक्सपायरी डेट की मेडिसिन मिलीं. डॉट्स दवा स्टोर रूम में एक्सपायरी दवाइयों के मिलने से एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की. एक्सपायरी दवाई मिलने पर अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों में भी अफरातफरी मच गई. इस मामले में प्रभारी बीएल मोर्य से आला अधिकारियों ने नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है.
अब सवाल यह उठता है कि जिस तरह से सरकारी अस्पताल के स्टोर रूम से एक्सपायरी दवाएं बांटी जा रही है इसका जिम्मेदार कौन है. लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर अस्पताल प्रबंधन क्यों मौन रहा. क्या अस्पताल प्रबंधन की देखरेख में मौत की दवाई बांटी जा रही थी ?
जिला अस्पताल से पहले भी मिल चुकी हैं शिकायतें