मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

मुरैना में रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने शव को रामपुर थाना में रखकर ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज करने की मांग की.

protest
शव रखकर किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 27, 2021, 2:20 PM IST

मुरैना। रामपुर थाना क्षेत्र के सलमपुर गांव के पास गुरुवार रात रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. इस हादसे से मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई थी. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया. उसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को रामपुर थाना में रखकर ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज करने की मांग की. इसके साथ ही परिजन आर्थिक मदद की भी मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी ने आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों को बताया कि मुरैना से मर्ग डायरी आने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा. उसके बाद आक्रोशित परिजनों ने 3 घंटे बाद शव को उठाया और अपना प्रदर्शन समाप्त कर वापस लौट गए.

जलालगढ़ निवासी रामनिवास जाटव गुरुवार को किसी काम से रामपुर कलां आया हुआ था. जब वो रात 8 बजे के करीब बाइक से अपने गांव जलालगढ़ के लिए निकला, इस दौरन रेत से भरी टैक्टर ट्राली ने रामनिवास की बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने इस ट्रैक्टर को जरूर पकड़ लिया.

सीधी बस हादसाः '54' की मौत वाली सड़क पर कार्य प्रगति पर है

शुक्रवार को पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव को लेकर रामपुर थाने में पहुंचे, जहां शव को थाने के सामने रखकर प्रदर्शन करने लगे. वहीं साथ में ग्रामीणों को गिरफ्तार करने और मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे. हादसे के बाद मिलने वाली आर्थिक सहायता की मांग भी कर रहे थे. इस दौरान थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनों से कहा कि हादसे के बाद मुरैना अस्पताल में रामनिवास की मौत हुई है, जिससे मर्ग डायरी मुरैना अस्पताल से आने के बाद ही ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details