मुरैना।जिले में 71वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान पर आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अथिति कलेक्टर प्रियंका दास ने ध्वाजारोहण किया और परेड सलामी ली. जिसके बाद कलेक्टर ने सीएम के संदेश का वाचन किया.
धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, कलेक्टर ने किया सीएम के संदेश का वाचन - कलेक्टर प्रियंका दास
मुरैना के पुलिस परेड मैदान में कलेक्टर प्रियंका दास ने ध्वाजारोहण कर सीएम के संदेश का वाचन किया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पुलिस बल, एसएएफ के जवानों ने हर्ष फायर किए. जिला पुलिस, एसएएफ, स्काउट गाइड, रेडक्रॉस सहित स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट निकालकर सलामी दी. सरकारी विभागों ने झांकी निकाली और स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गईं. इस मौके पर सरकारी विभागों में अच्छा काम करने वाले और समाज की सेवा में बेहतर काम करने वालों को भी सम्मानित किया किया गया.
Last Updated : Jan 26, 2020, 2:09 PM IST