मुरैना। बहुजन समाज पार्टी से बगावत कर मुरैना विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बहुजन समाज पार्टी का भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ गठबंधन कर डमी उम्मीदवार उतारने का आरोप लगाया है. राजीव शर्मा ने टिकट बेचने की भी बात कही है.
निर्दलीय उम्मीदवार राजीव शर्मा ने बसपा सुप्रीमो पर लगाए भाजपा के साथ गठबंधन के आरोप - टिकट बेचने का आरोप
मुरैना जिले में बसपा सुप्रीमो मायावती पर टिकट बेचने और भाजपा के साथ गठबंधन करने का आरोप लगा है, अंबाह नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं मुरैना विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के नेता रहे राजीव शर्मा ये गंभीर आरोप मायावती पर लगाए हैं.
पढ़ें: गिर्राज डंडोतिया के बयान पर पूर्व मंत्री ने किया पलटवार, कहा- CM शिवराज को मांगनी चाहिए माफी
राजीव शर्मा का कहना है कि केवल मुरैना सिटी नहीं उपचुनाव में मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर बसपा के उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी द्वारा तय किए गए हैं और यह केंद्र सरकार के दबाव में बसपा सुप्रीमो मायावती ने निर्णय किया है. मीडिया के माध्यम से राजीव शर्मा ने बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल से टिकट के एवज में दी जाने वाली राशि वापस करने की मांग भी की है, वह लगातार अपनी राशि की मांग कर रहे हैं, लेकिन बसपा अध्यक्ष उन्हें टाल रहे हैं. इसलिए उन्हें यह प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया के सामने अपना पक्ष रखना पड़ा.