मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निर्दलीय उम्मीदवार राजीव शर्मा ने बसपा सुप्रीमो पर लगाए भाजपा के साथ गठबंधन के आरोप - टिकट बेचने का आरोप

मुरैना जिले में बसपा सुप्रीमो मायावती पर टिकट बेचने और भाजपा के साथ गठबंधन करने का आरोप लगा है, अंबाह नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं मुरैना विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के नेता रहे राजीव शर्मा ये गंभीर आरोप मायावती पर लगाए हैं.

Rebel candidate Rajiv Sharma
बागी उम्मीदवार राजीव शर्मा

By

Published : Oct 23, 2020, 10:08 PM IST

मुरैना। बहुजन समाज पार्टी से बगावत कर मुरैना विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बहुजन समाज पार्टी का भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ गठबंधन कर डमी उम्मीदवार उतारने का आरोप लगाया है. राजीव शर्मा ने टिकट बेचने की भी बात कही है.

उम्मीदवार राजीव शर्मा
अंबाह नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा एवं मुरैना विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के नेता के रूप में काम करने वाले राजेश शर्मा ने न केवल बसपा सुप्रीमो मायावती पर भाजपा के साथ गठबंधन करने का आरोप लगाया बल्कि प्रदेश अध्यक्ष पर भी टिकट बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि मेरी टिकट की डील पक्की हो चुकी थी, जिसका टोकन मनी के रूप में एक बड़ी राशि भी प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल को दे दी गई थी और मायावती ने मुझे क्षेत्र में तैयारी करने का आश्वासन दिया था. बावजूद उसके ऐन वक्त पर मेरा टिकट काटकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इशारे पर बदल दिया और भारतीय जनता पार्टी के रामप्रकाश राजोरिया को दे दिया गया.


पढ़ें: गिर्राज डंडोतिया के बयान पर पूर्व मंत्री ने किया पलटवार, कहा- CM शिवराज को मांगनी चाहिए माफी


राजीव शर्मा का कहना है कि केवल मुरैना सिटी नहीं उपचुनाव में मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर बसपा के उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी द्वारा तय किए गए हैं और यह केंद्र सरकार के दबाव में बसपा सुप्रीमो मायावती ने निर्णय किया है. मीडिया के माध्यम से राजीव शर्मा ने बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल से टिकट के एवज में दी जाने वाली राशि वापस करने की मांग भी की है, वह लगातार अपनी राशि की मांग कर रहे हैं, लेकिन बसपा अध्यक्ष उन्हें टाल रहे हैं. इसलिए उन्हें यह प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया के सामने अपना पक्ष रखना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details