मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आधे घंटे की बारिश से शहर हुआ तरबतर, नगरपालिका की व्यवस्थाओं की खुली पोल

मुरैना में हुई आधे घंटे की बारिश से शहर तरबतर हो गया. वहीं नालों में भी पानी भर गया, इस बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन पानी की सही निकासी नहीं हो पाने से शहर में पानी भर गया.

rain water
बारिश का पानी

By

Published : Jul 25, 2020, 6:44 PM IST

मुरैना। शहर और आसपास क्षेत्रों में आज आधे घंटे झमाझम बारिश हुई. बारिश से शहर तरबतर हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से लोग बेहाल थे, वहीं आधा घंटे हुई तेज बारिश से नगर निगम की पोल खुलती नजर आई. आधे घंटे की बारिश से ही शहर के नाले नालियां उफान पर आ गए और सड़कों, गलियों में पानी भर गया. जिससे लोगों को निकालने में काफी परेशानी हुई.

सड़कों पर भरा पानी

मानसून की शुरुआत होने के बाद भी अंचल सहित जिले में पिछले कई दिनों से बारिश ना होने से गर्मी और उमस से लोग बेहाल थे. शनिवार दोपहर के समय आधे घंटे हुई तेज बारिश से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली. वहीं थोड़ी देर की बारिश से शहर पानी से लबालब हो गया, मुख्य सड़कों पर एक से डेढ़ फीट पानी भर गया था. इससे नगरनिगम की लापरवाही सामने दिखाई दी. नगर निगम ने नाले नालियों की सफाई नहीं कराई. जिससे जरा सी बारिश में नाले लबालब हो गए.

मानसून का समय चल रहा है आने वाले दिनों में अगर कहीं ज्यादा बारिश हो गई तो शहर का क्या हाल होगा. आज हुई आधे घंटे की बारिश से गर्ल्स स्कूल रोड, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गणेशपुरा, गोपालपुरा, न्यू आमपुरा, संजय कॉलोनी, दत्त पुरा, तुस्सीपुरा, शिवनगर सहित निचली बस्तियों में जलभराव हो गया. लोगों को सड़कों पर अपने वाहन ले जाने और पैदल निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details