मुरैना। जिला जेल में हत्या के मामले में बंद कैदी विजय गिरी की बीमारी के चलते मौत हो गई. कैदी के परिजनों ने जेल प्रबंधन पर आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि जेल प्रहरियों ने उनसे इलाज के नाम पर पैसे भी लिए और इलाज भी नहीं कराया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक विजय गिरी 2017 में हुई हत्या के मामले में 19 जनवरी 2020 को गिरफ्तार हुआ था. परिजनों के मुताबिक विजय गिरी को कोई भी परेशानी नहीं थी. जेल में ही उसकी तबीयत खराब हुई और उसका इलाज भी नहीं कराया गया. परिजनों का आरोप है कि उनसे इलाज के नाम पर जेल प्रहरियों ने पैसे मांगें और दो बार परिजनों ने इलाज के लिए पैसे भी दिए. लेकिन वह पैसे कैदी के पास नहीं पहुंचे और बिना इलाज के ही उसकी मौत हो गई.
पढ़ें:धारः सरदारपुर उपजेल में विचाराधीन कैदी की मौत, न्यायिक जांच की मांग