मुरैना। वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए नगर निगम ने बजट पेश किया है.नगर निगम की वित्त समिति के वित्त मंत्री खलक सिंह यादव ने 2019-20 के लिए नगर निगम मुरैना का अनुमानित बजट 417 करोड़ 56 लाख रखा है.
मुरैना: वित्त वर्ष 2019-20 के लिए नगर निगम ने 417 करोड़ रुपये का बजट पेश किया,कोई नया कर नहीं - राजस्व
मुरैना में नगर निगम वित्त मंत्री खलक सिंह यादव ने वित्तीय वर्ष 2019-20 का अनुमानित बजट 417 करोड़ 56 लाख पेश किया साथ ही बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया गया.
वही पूंजीगत और राजस्व व्यय 403 करोड़ 23 लाख है. निगम की आय का 5 फीसदी यानी 5.80 करोड़ का विशेष निधि का प्रावधान किया गया है. निगम के बजट में कर्मचारियों के वेतन भत्ते आदि के लिए 37.86 करोड़ का प्रावधान किया है. बजट में अमृत योजना शहरी गरीब, उपसमन, सार्वजनिक परिवहन एवं ट्रैफिक प्रबंधन और ठोस अपशिष्ठ योजना का प्रावधान रखा है.
नगर निगम को 2018 में अभी तक 30.45 करोड़ प्राप्त हुए हैं. शासन के विभिन्न मदों से 34.46 करोड़ आवंटिन किया गया है. इस बजट में नगर निगम के महापौर को 1.65 करोड़ , सभापति को 1 करोड़ और निर्वाचित 15 लाख प्रति पार्षद विकास निधि का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा निगम के बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया.