मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में 2 गुटों के बीच हुआ जमकर पथराव, कई लोग घायल, देखें VIDEO - विवाद मुरैना

मुरैना में दो गुटों के बीच विवाद इस हद तक बढ़ गया कि पथराव की स्थिति बन गई. घटना में 4 लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

दो पक्षों के बीच पथराव

By

Published : May 28, 2019, 1:06 PM IST

मुरैना। पोरसा इलाके में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के बीच करीब एक घंटे तक जमकर पथराव हुआ. पथराव में 4 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

दो पक्षों के बीच पथराव

पुलिस ने घायल की शिकायत पर 6 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मकान बनाने को लेकर पहले दो पक्षों में बहस शुरू हो गई थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष पर कार्रवाई की, जिससे नाराज होकर दूसरे पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया.

दोनों दलों के बीच जमकर पथराव हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पथराव की तस्वीरों के आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है. वहीं एकतरफा कार्रवाई पर भी एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details