मुरैना। कलेक्टर बी कार्तिकेयन और एसपी सुनील कुमार पांडे के निर्देशन में शराब माफिया के विरुद्ध कार्रवाई की गई. सोमवार की देर शाम जौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिकरौदा गांव के पास सोन नदी के किनारे खेत में गड्ढा खोदकर रखी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की 125 पेटी और शराब बनाने के केमिकल से भरे दो ड्रम सहित शराब पैकिंग के ढक्कन बरामद किए हैं. पकड़ी गई अवैध शराब और अन्य सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस ने सोन नदी के किनारे से जब्त की 6 लाख की अवैध शराब
अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने सोन नदी के किनारे खेत में खड़ी गाड़ी से 6 लाख रुपए से अधिक की शराब जब्त की है.
6 लाख से अधिक की शराब जब्त
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बीएस कुशवाह सिकरौदा गांव के पास स्थित सोन नदी के किनारे सर्चिंग कर रहे थे. उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि सोन नदी के आसपास अवैध शराब है. थाना प्रभारी कुशवाहा ने थाने के स्टाफ एसआई सौरभ पुरी, भूपेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, विकास शर्मा, मदन सिंह, ललित कुमार, मनोज सिंह और मुकेश सीताराम के साथ सोन नदी के किनारे तलाशी ली. तलाशी के दौरान 125 पेटी अवैध शराब और 2 ड्रम ओपी जब्त की है. थाना प्रभारी कुशवाह ने बताया कि जब्त की गई सामग्री की कीमत 6 लाख रुपए से अधिक है.