मुरैना।लॉकडाउन में प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों को बंद कर दिया है. नतीजा अब यह है कि शराब तस्कर पूरे अंचल में सक्रिय हो गए हैं. वे विभिन्न रास्तों से सीमावर्ती राज्य राजस्थान से अवैध शराब लाकर अंचल में खपाने में लगे हुए हैं. आज बानमोर थाना पुलिस ने फूलपुर गांव में राजस्थान से आने वाली 17 पेटी अंग्रेजी शराब को उतरते हुए जप्त कर लिया. वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है, जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.
राज्य के सीमावर्ती इलाकों में शराब की हो रही है तस्करी
मध्य प्रदेश में इस कोरोना काल में कुछ दुकानों को छोड़कर बाजार की बाकी सारी दुकाने बंद कर दी गई हैं. शराब की दुकानों पर भी ताला जड़ दिया गया है. फिलहाल सभी को इस महामारी के दौर में अपने घर में ही रहने की सलाह दी गई है. अधिकतर लोग सरकार और प्रशासन के नियमों का पालन कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान प्रदेश में शराब तस्कर आपदा में अवसर की तलाश में लगे हुए हैं. राज्य के सीमावर्ती इलाके में यह तस्करी पूरे जोड़ों पर की जा रही है. राजस्थान से देसी व अंग्रेजी शराब का कारोबार इस समय राज्य की सीमा में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.