मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: कोरोना काल में शराब तस्करी, राजस्थान से आई 17 पेट्टी अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

कोरोना महामारी के इस दौर में जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. जिले की सारी सीमाओं पर पुलिस रातों-दिन अपनी ड्यूटी कर रही है. इस बीच जिला के सीमावर्ती इलाकों में अवैध शराब की तस्करी का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने राजस्थान से लेकर आ रहे शराब की 17 पेट्टियों के साथ एक आरोपी को पकड़ा है.

Accused arrested with alcohol
शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 5, 2021, 4:51 PM IST

मुरैना।लॉकडाउन में प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों को बंद कर दिया है. नतीजा अब यह है कि शराब तस्कर पूरे अंचल में सक्रिय हो गए हैं. वे विभिन्न रास्तों से सीमावर्ती राज्य राजस्थान से अवैध शराब लाकर अंचल में खपाने में लगे हुए हैं. आज बानमोर थाना पुलिस ने फूलपुर गांव में राजस्थान से आने वाली 17 पेटी अंग्रेजी शराब को उतरते हुए जप्त कर लिया. वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है, जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.

राज्य के सीमावर्ती इलाकों में शराब की हो रही है तस्करी

मध्य प्रदेश में इस कोरोना काल में कुछ दुकानों को छोड़कर बाजार की बाकी सारी दुकाने बंद कर दी गई हैं. शराब की दुकानों पर भी ताला जड़ दिया गया है. फिलहाल सभी को इस महामारी के दौर में अपने घर में ही रहने की सलाह दी गई है. अधिकतर लोग सरकार और प्रशासन के नियमों का पालन कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान प्रदेश में शराब तस्कर आपदा में अवसर की तलाश में लगे हुए हैं. राज्य के सीमावर्ती इलाके में यह तस्करी पूरे जोड़ों पर की जा रही है. राजस्थान से देसी व अंग्रेजी शराब का कारोबार इस समय राज्य की सीमा में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.

पुलिस ने शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार

शराब तस्करी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के बामोर थाना पुलिस ने आज फूलपुर गांव में शराब तस्करी पर कार्रवाई की है. उसने 17 पेट्टी अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार महेश नाम का शख्स राजस्थान से अवैध शराब की तस्करी करता था. आज जब वो शराब की 17 पेट्टियां सीमावर्ती इलाके से लेकर प्रदेश में आ रहा था तब पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

राहत भरी खबर: जिला अस्पताल में संचालित हो रहा ऑक्सीजन प्लांट


सीमाएं सील फिर भी आ रही लगातार अवैध शराब

बता दें कि कोरोना के फैलाव के कारण मुरैना में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. सीमावर्ती राज्य, राजस्थान से भी आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है . इसके बावजूद आये दिन कोरोना काल में जिले में शराब तस्करी देखने को मिल रही है. पुलिस और आबकारी विभाग लगातार छापेमारी कर अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details