मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो पक्षों के बीच फायरिंग एक की मौत-एक गंभीर, 12 के खिलाफ मामला दर्ज - क्राइम न्यूज मुरैना

मुरैना में बरवासिन गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच गोलीबारी हो गई. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रुप से घायल है. पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

murder case
12 के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Nov 8, 2020, 8:34 PM IST

मुरैना। देवगढ़ थाना क्षेत्र के बरवासिन गांव में शनिवार को पुरानी रंजिश और रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हो गई थी, जिसमें रब्बो गुर्जर नाम के व्यक्ति की मौत ही गई और राजवीर गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद घायल को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. इस फायरिंग में देवगढ़ थाना पुलिस ने 12 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या का प्रयास सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

12 के खिलाफ मामला दर्ज

ये भी पढ़ें-प्रेमी ने प्रेमिका के मंगेतर को उतारा मौत के घाट, चार माह बाद हुआ अंधेकत्ल का खुलासा

फिलहाल, पुलिस इन सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जो घटना के बाद से ही फरार चर रहे हैं. ASP हंसराज सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने एक टीम बरवासिन गांव में तैनात कर दी है. हालांकि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर भी टीमें लगाई हैं. सभी 12 आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details