मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DIG के दखल के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद - Former MLA Gajraj Singh Sikarwar

चोरी की घटना के बाद पुलिस मौके पर नहीं गई. जब डीआईजी ने इस मामले में हस्तक्षेप किया तब कहीं जाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी का सामान जब्त कर अपने साथ ले आई. पढ़िए पूरी खबर...

morena
मुरैना

By

Published : May 14, 2020, 11:53 PM IST

मुरैना। सुमावली क्षेत्र के रूमई गांव के एक घर से बोरबेल का सामान ग्रामीणों ने बरामद किया गया है. हालांकि चोर गोलीबारी करते हुए भाग खड़े हुए. सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और चोरों को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन उनका पता नहीं चला. पुलिस चोरी के सामान को भरकर थाने पर ले आई है.

बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

चैचाई गांव निवासी दिलीप कुशवाह के बोरबेल से आज पानी की मोटर और केवल समेत अन्य सामान चोरी हुआ था. इस बात की जानकारी जब दिलीप सहित अन्य गांववासियों को हुई तो वह चोरों के पैरों के निशान देखते हुए आगे बढ़े.

DIG के हसक्षेप के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

करीब आधा किलोमीटर दूर पत्थर के नीचे दबी हुई पानी की मोटर मिली. इसके बाद ग्रामीण आगे बढ़े तो रुमई गांव निवासी दिलीप गुर्जर एवं कल्ली गुर्जर तक पहुंचे. जब ग्रामीणों ने इन लोगों से चोरी संबंधी बात की तो वहीं मौजूद आधा दर्जन से अधिक लोगों ने बंदूकों से गोलीबारी की और भाग गए. इस घटना की सूचना सुमावली पुलिस को दी गई, लेकिन एक घंटे तक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

इसके बाद ग्रामीणों ने पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार से चर्चा की. पूर्व विधायक ने डीआईजी एवं बानमौर एसडीओपी से बात कर घटना से अवगत कराया. इसके बाद बानमौर, सुमावली एवं नूराबाद थाने का बल मौके पर पहुंचा. चोरों के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का सामान, जिसमें ट्यूबवैल की मोटर, केबल, पाइप सहित अन्य सामान बरामद किया है.

उधर चोरों ने अपने घर के पास कुंए में छिपाकर रखी रेल पटरी, ऐंगल आदि सामान को जेसीबी से निकलवाया. कुछ दिन पहले चैचाई गांव निवासी शंकर कुशवाह एवं औतार कुशवाह के खेत में से भी मोटर चोरी हो गई थी. ग्रामीणों का कहना है कि यहां बदमाश लगातार चोरी और मारपीट की घटनाएं घटित कर रहे हैं, पुलिस कुछ भी कार्रवाई नहीं कर रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details