मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: पिछले साल 2 अप्रैल को हुई घटनाओं को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू - मुरैना

आगामी 2 अप्रैल को शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाल. संवेदनशील इलाकों में पुलिस खास नजर रखे हुए है. वहीं एसडीएम सुरेश जादव ने लोगों से शांति व्यावस्था बना रखने की अपील की है.

शांति बना रखने की अपील

By

Published : Mar 31, 2019, 11:14 PM IST


मुरैना। आगामी 2 अप्रैल को जिले में किसी प्रकार के धरना प्रदर्शन की संभावनाओं को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. रविवार की शाम को पुलिस ने शहर के कई इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. वहीं सभी संगठनों को किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन नहीं करने की चेतावनी दी गई है. साथ पुसिस ने जिले के कुछ इलाकों में धारा 144 भी लागू की है.

बता दें, कि पिछले साल 2 अप्रैल को दलित आंदोलन के दौरान जिले में कई स्थानों पर पथराव गोलीबारी और उग्र अंदोलन हुआ था. जिसमें कई लोगों की जान भी गई थी. इस दौरान जिले के बिगड़े हालातों को काबू में लाने में जिला प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी थी. आगामी 2 अप्रैल यानी मंगलवार को इन घटनाओं को एक साल हो जाएगा. इसे देखते हुए दो अप्रैल को किसी तरह की घटना न हो इस लिए जिला प्रशासन ने पहले से ही सख्त रुख अख्तियार कर लिया है.

पुलिस ने निकाल फ्लैग मार्च

एसडीएम सुरेश जादव ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू करने साथ ही इन प्वाइंटों पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है. उनका कहना है कि शरारती तत्वों से सख्ती से निपटने के लिए संकेत भी दिए है.साथ ही पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details