मुरैना। जिले में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए पुलिस अभियान चला रही है, इसी अभियान के तहत मुरैना जिले की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में सिटी कोतवाली पुलिस ने अंबाह बाइपास से अवैध शराब ले जाते एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी बाइक से 7 पेटी अंग्रेजी शराब बैग में भरकर ले जा रहा था, लेकिन पुलिस ने पहले ही उसे दबोच लिया. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.
सात पेटी अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, बाइक भी जब्त - Illegal liquor seized in Morena
सिटी कोतवाली पुलिस ने अंबाह बाइपास से अवैध शराब ले जाते एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी बाइक से 7 पेटी अंग्रेजी शराब बैग में भरकर ले जा रहा था, लेकिन पुलिस ने पहले ही उसे दबोच लिया.
morena
कोतवाली प्रभारी के मिताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि शराब तस्कर अम्बाह की तरफ से बाइक से अवैध शराब लेकर शहर जा रहा है. जिस पर दबिश देकर मेवदा निवासी अवधेश गुर्जर को 7 पेटी अंग्रेजी शराब व बाइक सहित पकड़ा गया है. कुछ शराब एक बड़े बैग में भरी हुई थी, तकि कोई पहचान न सके.