मुरैना।जिले के सराय छोला थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले महीने गोली चलाने की घटना में पुलिस ने कुछ लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था. जिसको लेकर क्षत्रिय समाज के लोग एक जुट हो गए हैं, वहीं पुलिस द्वारा की गई कायमी के खिलाफ क्षत्रिय महासभा के सैकड़ों से अधिक लोगों ने एसपी कार्यलय का घेराव किया और एसपी अनुराग सजानिया को ज्ञापन भी सौंप कर जांच की मांग की है.
गोली चलाने के मामला में आरोपियों पर मामला दर्ज, क्षत्रिय समाज ने किया विरोध - Kshatriya Mahasabha President Rambal Singh
पिछले महीने गोली चलाने की घटना में पुलिस ने कुछ लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी के समर्थन में क्षत्रिय समाज एक जुट हो गया है.
गौरतलब है कि 9 दिसंबर की रात को महिचन्दपुर गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए मैथाना गांव के युवक को गोली लग गई थी. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उन्हें क्षत्रिय महासभा निर्दोष बता रही है.
वहीं क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष रामबल सिंह सिकरवार ने बताया कि पुलिस को पूरी सच्चाई पता है फिर भी निर्दोषों को फंसाया जा रहा है, अगर उनपर लगे आरोप वापस नहीं लिया गया, तो हम सब पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.