मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कड़कड़ाती ठंड के बावजूद रामलीला देखने के लिए उमड़ी भीड़

मुरैना के जौरा में कड़कड़ाती ठंड में भी रामलीला देखने के लिए लोगों का ताता लग रहा हैं. ख्याति प्राप्त कलाकार अपने अभिनय से रामलीला के पात्रों को दोबारा जिंदा कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. साथ ही कलाकारों की साज-सज्जा भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

Ramlila staged in Morena's Jaura
मुरैना के जौरा में हुआ रामलीला का मंचन

By

Published : Dec 29, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 7:29 PM IST

मुरैना। टीवी चैनलों की लोकप्रियता के दौर में मंचीय आयोजनों के प्रति लोगों का आकर्षण दिन-ब-दिन कम होने वाली बात को जौरा में चल रही रामलीला ने गलत साबित किया हैं. हफ्ते भर से जौरा में चल रही रामलीला में भीषण सर्दी के बावजूद हजारों की संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं.

मुरैना के जौरा में हुआ रामलीला का मंचन
रामलीला में अंचल भर के ख्याति प्राप्त कलाकार अपने अभिनय से रामलीला के पात्रों को दोबारा जीवत कर रहे हैं. जानकार लोगों कि माने तो रामलीला में ख्याति प्राप्त पात्रों के अभिनय और उनकी साज-सज्जा के चलते लोगों की भीड़ रामलीला देखने आ रही है.बता दें कि कई दशकों से जौरा में होने वाली रामलीला अपने उत्कृष्ट मंचन के कारण संभाग भर में शहर की पहचान बन गई थी. वहीं पिछले कुछ सालों से शहर में रामलीला का मंचन नहीं हो पा रहा था. हाल ही में मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ और सती मैया रामलीला मंडल ने रामलीला का मंचन नेशनल स्कूल के परिसर में कराने का निर्णय लिया.विगत दिनों नारद मोह लीला के साथ शुरू हुई रामलीला में अभी तक राम जन्म, ताड़िका वध, धनुष यज्ञ और राम वन गमन के संवाद सफलता पूर्वक मंचित किए जा चुके हैं. रामलीला मंच पर विभिन्न कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं.
Last Updated : Dec 29, 2019, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details