मुरैना। प्रदेश में बढ़ती मिलावट की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए मुरैना जिले की जनता ने नई पहल शुरु की है. जागरुक नागरिकों ने एकजुट होकर खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध मुहिम छेड़ दी है. लोग व्यापारियों जागरुक कर रहे हैं साथ ही मिलावट न करने की शपथ भी दिलवा रहे हैं.
मिलावटखोरी के खिलाफ जनता ने छेड़ा अभियान, मिलावटखोरों को कहा सावधान - खाद्य सुरक्षा विभाग मुरैना
समरी--जिले में बढ़ती मिलावट की घटनाओं को रोकने के लिए आम लागों ने अनूठी पहल शुरु की है. जिसके चलते सभी व्यापारियों को मिलावट न करने की अपील की गई है. साथ ही संकल्प पत्र भरवाकर मिलावट न करने का वचन भी लिया है.
लावटखोरी के खिलाफ जनता ने छेड़ा अभियान
बीते दिनों जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सिंथेटिक दूध और खाद्य तेलों में हो रही मिलावट के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मिलावट करने वाले 15 कारोबारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किये थे.
जिले के नागरिकों का कहना है कि अगर कोई व्यापारी मिलावट करता है तो शहर के जागरूक नागरिक उस व्यापारी और औद्योगिक इकाई का बहिष्कार करेंगें साथ ही व्यापारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी करवाएंगे.