मुरैना। जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है. सोमवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैंपल की कुल 832 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमे से मात्र 12 मरीज पॉजिटिव ही निकले हैं, जबकि 3 मरीज ऐसे हैं जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है. वहीं सोमवार को नगर निगम के लेखाधिकारी यशवीर सिंह घुरैया की ब्लैक फंगस से मौत हो गई. जिले में ब्लैक फंगस से ये पहली मौत है. अच्छी बात ये है कि 40 मरीज स्वास्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. वहीं मुरैना जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 316 पर आ गया है.
कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 316 हुई, ब्लैक फंगस से पहली मौत - कोरोना वायरस के नए मामले
कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब थमने लगी है. जिले में बीते 24 घंटे में कोरना के 17 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 316 हो गई है.
कोरोना के 17 नए मामले रिपोर्ट
बता दें कि सोमवार को GRMC की प्राप्त 362 सैम्पलों की रिपोर्ट में से केवल 13 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं, जिला अस्पताल की एंटीजन 470 सैम्पलों की रिपोर्ट में से मात्र 07 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन 20 मरीजों में से 3 मरीज ऐसे हैं, जो पहले से संक्रमित है, इसलिए नए मरीज 17 ही माने जायंगे है. वहीं सोमवार देर रात तक 2 मौते हुई हैं, जिले में मौतों का आंकड़ा 137 पर पहुंच गया है.
Hamidia में Black fungus के 130 मरीज भर्ती, दो ENT Surgeon की भी ली जा रही सेवाएं
एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 316 हुई
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 7 हजार 986 पर पहुंच गया है, जिसमें से 7 हजार 592 मरीज स्वास्थ होकर घर जा चुके है. अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 316 पर पहुंच गया है, जबकि अब तक 137 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़े में अभी भी 78 मौते ही बता रहे हैं.