मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहत भरी खबर: मुरैना में मिले सिर्फ 3 नए पॉजिटिव मरीज, 108 बचे एक्टिव केस

मुरैना जिले में काफी दिनों बाद सिर्फ तीन ही कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिले में पहले मरीजों के मिलने का आंकड़ा ज्यादा रहा है पर अब ये कम होता नजर आ रहा है जो जिलावासियों के लिए अच्छी खबर है.

Morena Corona News
मुरैना कोरोना न्यूज

By

Published : Aug 18, 2020, 10:18 AM IST

मुरैना। जिले के लिए राहत भरी खबर सामने आई है, काफी दिनों बाद GRMC से आई रिपोर्ट में सिर्फ 3 ही पॉजिटिव मरीज निकले हैं, इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1898 पर पहुंच गया है. इन मरीजों में से जिला अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थ दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा शहर का एक व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से 17 मरीज स्वास्थ्य होकर घर लौट गए हैं.

बता दें मुरैना जिले में लगातार एक साथ कई कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे थे, वहीं कई दिनों के बाद सिर्फ तीन मरीज ही कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं ये जिले के लिए एक अच्छी और राहत भरी खबर है.

अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1898 पर पहुंच गया है, जिसमें से 9 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 108 पर पहुंच गई है, वहीं 11 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में होम क्वारंटाइन लोगों की संख्या 1,11,666 है और मुरैना जिले में अभी तक लोगों की थर्मल स्कीनिंग की गई उनकी संख्या 1 लाख 82 हजार 185 हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details