मुरैना।आबकारी अधिकारी निधि जैन ने मुरैना जिले की आबकारी अधिकारी के पद पर अपनी जोइनिंग दी है. वह दतिया जिले से स्थानांतरित होकर मुरैना आई हैं. गौरतलब है कि बीते दो दिन से मुरैना में जहरीली शराब से लगातार लोगों की मौत हो रही है, जिसके लिए मुरैना जिला आबकारी अधिकारी को सरकार ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया था.
मुरैना में 11 जनवरी को जहरीली शराब के कारण 21 लोगों की मौत होने पर मंत्रालय द्वारा प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी जावेद अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था. अब उनके स्थान पर दतिया की आबकारी अधिकारी निधि जैन को मुरैना को प्रभार दिया गया है. निधि जैन ने मुरैना पहुंचकर जिला आबकारी अधिकारी मुरैना का पदभार ग्रहण कर लिया है.
मुरैना जहरीली शराब से मौत पर बड़ी कार्रवाई
मुरैना में जहरीली शराब से 21 लोगों के मौत के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. राज्य सरकार ने जांच के लिए विशेष जांच दल गठित की है. शासन ने तीन सदस्यीय एसआईटी(SIT) गठित की है. गृह सचिव राजेश राजौरा, एडीजी साई मनोहर और डीआईजी मिथलेश जांच दल में शामिल होंगे. वहीं इससे पहले सीएम शिवराज ने मुरैना के कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी अनुराग सजानिया को हटा दिया है. भरत यादव को मुरैना का कलेक्टर बनाया गया है. सीएम हाउस में हुई उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कलेक्टर और एसपी को हटाने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही सीएम ने एसडीओपी को भी हटाने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़े-मुरैना शराब कांड: सरकार ने SIT का किया गठन, कलेक्टर भी बदले