मुरैना।मेट्रो सिटी ग्वालियर, इंदौर, भोपाल की तर्ज पर अब मुरैना नगर निगम सीमा में भी घरों तक घरेलू पाइप लाइन से रसोई गैस की सप्लाई होगी. पहले चरण में एक हजार घरों तक लाइन बिछाई जाएगी. इसके बाद दूसरे चरण में दो हजार घरों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भूमिपूजन किया. जिस पर तकरीबन 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस योजना के लांच होने से शहवासियों में उत्साह की लहर है.
214 करोड़ की जल परियोजना :इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम सबके लिये आज दिन बड़ा सौभाग्यशाली है, क्योंकि आज नगर के लिए घर-घर किचन में पाइप लाइन से गैस पहुंचाने के लिए काम की शुरुआत हुई है. जल्द ही चंबल से 214 करोड़ की लागत से पानी आएगा. जैसे हम ऑन ऑफ करके बिजली जलाते है, उसी तर्ज पर गैस का भी स्विच घुमाएंगे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मुरैना नगर निगम बनने से अनेक सौगातें मिलीं हैं. कई परियोजनाओं के कार्यों का भूमिपूजन किया जा चुका है, कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं.