मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Morena घरेलू गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन, केंद्रीय मंत्री तोमर बोले- BJP अपने दम पर लड़ेगी चुनाव

मुरैना में घरेलू गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट का केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भूमिपूजन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब मुरैना के भी हर घर तक गैस पाइपलाइन से पहुंचेगी. केद्रीय कृषि मंत्री ने जोर देकर कहा कि बीजेपी आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी और बहुमत से जीतेगी.

Morena Bhoomipujan of domestic gas pipeline project
MP Morena घरेलू गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन

By

Published : Jan 19, 2023, 11:34 AM IST

MP Morena घरेलू गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन

मुरैना।मेट्रो सिटी ग्वालियर, इंदौर, भोपाल की तर्ज पर अब मुरैना नगर निगम सीमा में भी घरों तक घरेलू पाइप लाइन से रसोई गैस की सप्लाई होगी. पहले चरण में एक हजार घरों तक लाइन बिछाई जाएगी. इसके बाद दूसरे चरण में दो हजार घरों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भूमिपूजन किया. जिस पर तकरीबन 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस योजना के लांच होने से शहवासियों में उत्साह की लहर है.

214 करोड़ की जल परियोजना :इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम सबके लिये आज दिन बड़ा सौभाग्यशाली है, क्योंकि आज नगर के लिए घर-घर किचन में पाइप लाइन से गैस पहुंचाने के लिए काम की शुरुआत हुई है. जल्द ही चंबल से 214 करोड़ की लागत से पानी आएगा. जैसे हम ऑन ऑफ करके बिजली जलाते है, उसी तर्ज पर गैस का भी स्विच घुमाएंगे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मुरैना नगर निगम बनने से अनेक सौगातें मिलीं हैं. कई परियोजनाओं के कार्यों का भूमिपूजन किया जा चुका है, कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं.

MP Morena घरेलू गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन
MP Morena घरेलू गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन

सिंधिया के समर्थन में उतरे नरेंद्र सिंह तोमर, कांग्रेस के पास आरोप लगाने के आलावा कोई काम नहीं

बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार :इंडियन ऑयल कंपनी के प्रबंधक व्यंकट रमन ने कहा कि अभी तक जौरा में एक हजार कनेक्शन का काम हाथ में लिया है. मुरैना में भी पहले चरण में 1 हजार घरों में गैस कनेक्शन देना है. अगले साल तक मुरैना में ढाई हजार लोगों के घरों में गैस पहुंचाने का काम किया जाएगा. जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को लेकर कहा कि बैठक में होने वाले 2023 और 24 के चुनावों को लेकर चर्चा हुई है. साथ ही देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी कैसे प्रचंड बहुमत से अपनी सरकार बनाए, इसकी भी रणनीति तय की गई है. साथ ही राजनीतिक सामाजिक परिषद चुनाव किया गया है. आने वाले समय में चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details