मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन खत्म होते ही शिवराज कैबिनेट का होगा विस्तार: केंद्रीय मंत्री - Cabinet expansion

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद शिवराज कैबिनेट का विस्तार होने की बात कही है, तोमर ने शिवराज सरकार की तारिफ करते हुए कहा कि कोरोना काल में अच्छा काम रही है.

Narendra Singh Tomar
नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : May 24, 2020, 3:04 PM IST

मुरैना। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होते ही प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा, तोमर का कहना है कि कोरोना काल में मध्य प्रदेश सरकार अपना काम बखूबी कर रही है और मंत्रिमंडल में कम या ज्यादा सदस्यों का होना सरकार के संचालन पर ज्यादा प्रभाव नहीं डालता.

नरेंद्र सिंह तोमर

मंत्री से जब ये पूछा गया कि कांग्रेस बार-बार आरोप लगाती है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अकेले ही काम करना चाहते हैं, यही वजह है कि प्रदेश में व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. इस सवाल के जवाब में नरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार में कम मंत्री होने से काम बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं होता है. चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही है और कोरोना संकट काल में भी सरकार प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कोविड-19 के नियंत्रण के लिए सराहनीय काम कर रही है.

उन्होंने ये संकेत भी दिए हैं कि जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा, मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर पर उन्होंने कोई जवाब न देते हुए कहा कि जब तक हमारे काम जमीन पर नहीं दिखते हैं, तब तक कांग्रेस को कोई जवाब देने की आवश्यकता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details