मुरैना। कोरोना वॉरियर्स लगातार अपनी ड्यूटी निभा रही हैं, अपनों से दूर रहकर दूसरों के लिए जिंदगी दांव पर लगाकर अपना कर्तव्य निभा रही हैं. इन वॉरियर्स में स्वास्थ्य विभाग की महिला नर्स भी शामिल हैं, जो इन दिनों अपनी ममता को भूलकर समाज और देश की सेवा में लगी हैं. ऐसी ही एक स्टॉप नर्स हैं नीतू चौहान, जो अपने नन्हे बच्चों को घर में छोड़कर लगातार ड्यूटी कर रही हैं. मदर्स डे पर आपको मिलवाते हैं नीतू चौहान से..
कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम करने वाली नीतू चौहान जो अपनी मां की जिम्मेदारी के साथ-साथ अपने फर्ज को भी निभाने का भरसक प्रयास कर रही हैं. इसके लिए उन्हें अपनी ममता का भारी मन से त्याग करना पड़ता है. नीतू ड्यूटी करने के लिए एक बेटे को आगरा में रहने वाले दादा-दादी के साथ छोड़ दिया है और दूसरा 14 महीने का बेटा है, जिसे वो ड्यूटी के समय पड़ोसियों के पास छोड़कर अपने कर्तव्य का पालन कर रही हैं. लेकिन कई बार पड़ोसियों के पास भी समय नहीं होता इसलिए नीतू मजबूरन अपने नौनिहाल को अस्पताल लेकर आती हैं.