मुरैना।शुक्रवार को इलेक्ट्रिक वाहन टमटम (ई-रिक्शा) का चालक सबलगढ़ से कैलारस की ओर आ रहा था. जब वह स्टेट हाइवे पर कुटरवाली गांव के पास से गुजर रहा था, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने उसमें टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर भाग गया. इधर, दुर्घटना की खबर लगते ही ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टमटम में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकालकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी.
शवों को हाइवे पर रखकर चक्काजाम :सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया. जाम की खबर लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने यातायात बहाल कर दिया. पुलिस दोनों शवों को वाहन में रखकर अस्पताल ले गई. यहां पर डॉक्टरों ने उनक मौत की पुष्टि करने के बाद शवों को मोर्चरी हाउस भेज दिया. मृतकों के नाम विक्की उर्फ वीकेश कुशवाह पुत्र राकेश कुशवाह निवासी धुंन्दीपुरा तथा भोलू कुशवाह पुत्र रामनिवास कुशवाह उम्र 22 निवासी नेपरी बताए गए हैं.