मुरैना।जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे के निर्देश पर पूरे जिले भर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में नूराबाद पुलिस ने 2 जगह कार्रवाई करते हुए 22 पेटी अवैध शराब जब्त की है. पहली कार्रवाई करुआ गांव के पास की है. जहां बाइक से 7 पेटी अवैध शराब ले जा रहे एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी कार्रवाई में करुआ रेलवे क्रॉसिंग के पास की है. जहां एक खेत में बाजरा की करब में छिपाई गई 15 पेटी अवैध शराब को पुलिस ने जब्त किया है. पकड़ी गई शराब और गाड़ी की कीमत लगभग 2 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कोरोना कर्फ्यू लगने की खबरों को लेकर शराब तस्कर उसे खपाने की फिराक में थे.
- कोरोना कर्फ्यू की अफवाह, शराब तस्कर सक्रिय
नूराबाद थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक शराब तस्कर बाइक से अवैध शराब मुरैना से लाकर करुआ गांव की तरफ जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने करुआ गांव रोड पर चेकिंग प्वाइंट लगाया, कुछ देर बाद एक बाइक सवार आता दिखाई दिया. लेकिन पुलिस की चेकिंग प्वाइंट देख, बाइक सवार भगने लगा. लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर, उस बाइक सवार को दबोच लिया. जब बाइक पर बंधे सामान की चेकिंग की गई. तो प्लास्टिक के बोरे में 7 पेटी अवैध शराब की बरामद हुए. शराब तस्कर बनवारी गुर्जर मुरैना की पुरानी जीन का रहने वाला है.