मुरैना।जिले की बानमौर थाना पुलिस ने गांजे से भरा ट्रक पकड़ा है. ट्रक में 13 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया गया है. जिसका बाजार मूल्य दो करोड़ 70 लाख से ज्यादा आंका गया है. पुलिस ने गांजे के साथ दो मुख्य अंतरराज्यीय तस्कर भी दबोच लिए हैं, लेकिन तीन तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस के अनुसार आरोपी इस गांजे को ट्रक में स्टेशनरी के नीचे छुपा कर राजस्थान की ओर ले जा रहे थे. संभवत मध्यप्रदेश में पुलिस द्वारा गांजा जब्ती की ये सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
तीन करोड़ के करीब का गांजा पकड़ा
एसपी ललित शाक्यवार को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा के कोरोपुर क्षेत्र से गांजा भरकर एक ट्रक राजस्थान की ओर जा रहा है. सूचना मिलने के बाद एसपी ने नेशनल हाईवे-3 पर पुलिस का जाल बिछाया, पुलिस ने घेराबंदी कर बानमौर थाना क्षेत्र के हाईवे से ट्रक नंबर RJ11-जीए-6619 को पकड़ लिया. जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में स्टेशनरी भरी मिली. मुखबिर की सूचना पक्की थी, जब स्टेशनरी को हटाकर चेक किया गया तो नीचे गांजे से भरे प्लास्टिक के बोरे मिले, जिसमें 13 क्विंटल 50 ग्राम गांजा भरा हुआ था,
पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, तीन भागे
आपको बता दें कि जब पुलिस ने गांजे से भरा ट्रक पकड़ा था तो उसमें से तीन तस्कर कूदकर भाग निकले, लेकिन बानमौर थाना पुलिस ने मुख्य गांजा तस्कर प्रमोद सहित दो लोगों को पकड़ लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दोनों आरोपी राजस्थान धौलपुर जिले के बाड़ी के निवासी बताए जा रहे हैं. इनमें से मुख्य गांजा तस्कर प्रोमद को बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक जब्त किए गए गांजे की कीमत दो करोड़ 70 लाख 90 हजार रुपये आंकी गई है. साथ ही स्टेशनरी के 880 पैकेट जब्त किए गए हैं. जिनकी कीमत 10 लाख रुपये कुल मिलाकर जब्त मशरूका की कीमत 2 करोड़ 95 लाख 90 हजार रुपये आंकी गई है.
स्टेशनरी के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे गांजा
उड़ीसा से ट्रक में भरकर लाया गया गांजा को तस्कर स्टेशनरी के नीचे छुपाकर पुलिस की नजरों से राजस्थान की तरफ ले जा रहे थे. जब पुलिस ने ट्रक को पकड़कर तलाशी ली, तो ट्रक में स्टेशनरी मिली.