Morena News: मुरैना में यातायात और सिविल लाइन थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब से भरी कार पकड़ाई, एक तस्कर गिरफ्तार - मुरैना न्यूज ताजा खबर
सिविल लाइन थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, बीती रात चेकिंग के दौरान एक कार समेत एख तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से महंगी शराब जब्त की है.
मुरैना में यातायात पुलिस और सिविल लाइन थाना की बड़ी कार्रवाई
मुरैना में यातायात पुलिस और सिविल लाइन की बड़ी कार्रवाई
मुरैना.सिविल लाइन थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए, बीती रात को चैकिंग के दौरान नेशनल हाइवे-44 पर कार में भरकर अवैध शराब की तस्करी कर रहे, एक तस्कर को पकड़ा है. कार में महंगी शराब की 14 पेटी जब्त की गई है.
इसके साथ ही पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार जब्त शराब की कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है. बताया जा रहा है की शराब तस्कर फरीदाबाद से झाँसी आ रहे थे.
पुलिस ने क्या बताया:सिविल लाइन टीआई वीरेश कुशवाह ने बताया- ट्रैफिक पुलिस और सिविल लाइन थाना पुलिस की संयुक्त चेकिंग पाइंट नेशनल हाइवे-44 पर स्थित घिरोना मंदिर के पास लगा था. तभी राजस्थान धौलपुर से मुरैना की ओर आ रही एक होंडा कार को ट्रैफिक पुलिस ने रोककर चेक किया, तो उसमें महंगी अंग्रेजी शराब की 14 पेटियां मिली.
शराब मिलते ही सिविल लाइन पुलिस सक्रिय हो गई और पुलिस ने कार सवार आरोपी गौरव शिवहरे निवासी झांसी को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने कार से 4 लाख 50 हजार रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब की बोतलें भी जब्त कीं.
आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया- वह फरीदाबाद से शराब को कम रेट में खरीदकर झांसी ले जा रहा था. इसकी सप्लाई बाजार से कम रेट पर होटलों पर की जाती है. पुलिस की तरफ से पकड़ी गई कार की कीमत 5 लाख रुपए, और मशरुका की कीमत 9 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है.
नूरावाद थाना पुलिस की कार्रवाई:इधर, नूरावाद थाना पुलिस ने भी अवैध शराब पर बीती रात कार्रवाई की है. पुलिस ने बाइक पर अवैध शराब ले जा रहे एक तस्कर को सांवरिया होटल के सामने हाइवे पर धर दबोचा. इसके कब्जे से पुलिस ने आठ पेटी देशी शराव की बरामद कीं. इसकी कीमत लगभग 26 हजार रुपये आंकी गई है. वहीं, पुलिस ने आरोपित ब्रजेश गुर्जर के रहने वाले हेतमपुर को बाइक सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ब्रजेश गुर्जर पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.